ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जौनपुर की बैठक में दिखा पत्रकारों का जोश
जौनपुर। “एकता और अनुशासन किसी भी संगठन की असली ताकत है। चाहे कितनी भी बड़ी समस्या क्यों न हो, एकजुट होकर उसका समाधान आसानी से किया जा सकता है। संगठन का हर सदस्य हमारे लिए परिवार का हिस्सा है, उसके व्यक्तिगत संकट में भी पूरा संगठन उसके साथ खड़ा रहेगा।”
यह बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) जौनपुर इकाई के जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने जिला कार्यकारिणी की बैठक में कहीं।
बैठक में संरक्षक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन से जुड़ना मानो एक मजबूत स्तंभ से जुड़ना है। ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार जनहित में सराहनीय कार्य कर रहे हैं, अब जरूरत है कि वे और गंभीरता से आम जनता के मुद्दे उठाएं।
संगठन मंत्री प्रशांत विक्रम सिंह ने सदस्यता अभियान को और तेज करने पर बल दिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पत्रकारों का ग्रुप बीमा कराया जाएगा और जल्द ही एक दिवसीय सेमिनार आयोजित होगा। साथ ही यह भी तय हुआ कि आगामी 16 सितंबर को बड़ी संख्या में पत्रकार एकजुट होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।
बैठक को उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, मंडल पदाधिकारी प्रदीप पांडेय, दयाशंकर निगम, बृजराज चौरसिया सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
बैठक में सदर तहसील अध्यक्ष देवेंद्र खरे, श्याम रतन श्रीवास्तव, सत्य नारायण यादव, फैज खान, इकराम अंसारी, आबिश इमाम, जितेंद्र दुबे, असलम परवेज, विनोद यादव, रतन लाल आर्य, समर नाथ पाल, पंकज त्रिपाठी, भोला विश्वकर्मा, सियाराम, शशिभूषण ओझा, रोहित चौबे, गोरख सोनकर, अजय तिवारी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव लक्ष्मी नारायण मौर्या ने किया।