सिकरारा पुलिस की बड़ी पहल, C.E.I.R. पोर्टल से मिली सफलता
जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस ने तकनीकी सशक्तिकरण का उपयोग करते हुए गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद कर स्वामी को सुपुर्द किया। पुलिस की इस कार्यवाही से मोबाइल स्वामी खुशी से झूम उठा और टीम के प्रति आभार जताया।
प्रभारी निरीक्षक सिकरारा उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने C.E.I.R. पोर्टल की मदद से गुमशुदा मोबाइल का पता लगाया और मोबाइल स्वामी शिवपूजन विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय रामलखन विश्वकर्मा, निवासी ग्राम बढौली नोनियान, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर को सौंप दिया।
बरामदगी:
एक मोबाइल फोन रियल मी नार्जो एन 53
पुलिस टीम में शामिल:
प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह
उप निरीक्षक रामविलास
कांस्टेबल संजय यादव
कांस्टेबल अजीमुल्लाह (CCTNS)
पुलिस की इस पहल से न केवल आमजन का विश्वास बढ़ा है, बल्कि यह भी स्पष्ट हो गया है कि आधुनिक तकनीक का सही इस्तेमाल अपराध नियंत्रण और गुमशुदा वस्तुओं की बरामदगी में कितना उपयोगी साबित हो सकता है।