शिविर में पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
जौनपुर। जनपद पुलिस ने आज समाज सेवा की एक मिसाल पेश करते हुए पुलिस लाइन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में अमर शहीद उमांनाथ सिंह जिला चिकित्सालय से आए चिकित्सक डॉ. शैफ खान और फार्मासिस्ट अरुण सिंह सहित स्वास्थ्यकर्मियों की टीम मौजूद रही।
शिविर में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कई नागरिकों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। मौके पर रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि “रक्तदान एक महान कार्य है, जो न सिर्फ किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाता है, बल्कि यह समाज में मानवता और एकता का संदेश भी देता है।”
रक्तदान शिविर के दौरान पुलिसकर्मियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी ने एक स्वर में संदेश दिया –
“रक्तदान, महादान – यही सच्ची सेवा है।”
इस आयोजन के माध्यम से जौनपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि कानून-व्यवस्था के साथ-साथ वे सामाजिक दायित्वों के प्रति भी पूर्णतः समर्पित हैं।
