जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के कबूलपुर गांव में शनिवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा ने सदस्यता अभियान का शंखनाद किया। अभियान की शुरुआत पौधरोपण से की गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे राजू निषाद ने कहा कि संगठन का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा –
“राष्ट्रवादी नौजवान सभा केवल संगठन नहीं बल्कि एक विचारधारा है। यह विचारधारा राष्ट्र निर्माण, त्याग और समर्पण की भावना से प्रेरित है, जिसे जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।”
विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष रत्नदीप ने युवाओं से आह्वान किया कि वे हमेशा देशहित में त्याग और बलिदान के लिए तत्पर रहें।
इस अवसर पर प्रबंधक प्रमोद शुक्ला, प्रभारी पिंकू सिंह सहित कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और लगभग ढाई सौ से अधिक लोगों ने सदस्यता ग्रहण कर संगठन से जुड़ने का संकल्प लिया।
सदस्यता कार्यक्रम से पहले और बाद में पौधरोपण किया गया, जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में प्रधान राजेश निषाद, विषय कुमार, जोगेंद्र निषाद, जेपी निषाद, मंजेश निषाद, किशन कुमार, राम आसरे शुक्ला, अजाज अहमद, रामा सरोज, श्रीकांत यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।