जौनपुर। काशी/वाराणसी से जुड़े कफ़ सिरप प्रकरण को लेकर राजनीतिक सरगर्मी के बीच पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इसे अपने विरुद्ध चलाया जा रहा सुनियोजित दुष्प्रचार बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक विरोधियों ने मीडिया को गुमराह कर उनके नाम को विवादों में घसीटने का प्रयास किया है।
धनंजय सिंह ने आरोप लगाया कि मामले को बेवजह तूल देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सत्य से दूर फैलाए गए ये आरोप सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए प्रचारित किए जा रहे हैं।
पूर्व सांसद ने जानकारी दी कि इस पूरे प्रकरण की जाँच राज्य सरकार विभिन्न एजेंसियों से गहनता और पारदर्शिता के साथ करवा रही है, और जल्द ही सच्चाई आम जनता के सामने होगी।
धनंजय सिंह ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई जाँच कराने का अनुरोध भी किया है। उनका कहना है कि अंतर्राज्यीय मामले होने के कारण निष्पक्ष और व्यापक जाँच आवश्यक है, ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके और अफवाहों व झूठी ख़बरों का सिलसिला बंद हो।
उन्होंने बताया कि वे इस संदर्भ में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को औपचारिक पत्र भी भेज रहे हैं, जिसमें भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की गई है।
अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सच्चाई सामने आने तक धैर्य बनाए रखें।
