मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिका ने संभाली एक दिन की कोतवाली की कमान

Share

जौनपुर : महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत शनिवार को एक अनोखी पहल देखने को मिली। “होली चाइल्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल” की कक्षा 12 की छात्रा श्री पांडेय पुत्री शिवाकांत पांडेय ने एक दिन के लिए शहर कोतवाली, जौनपुर की प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार संभाला।

इस अवसर पर छात्रा ने महिला संबंधित तीन प्रकरणों को सुना और उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने महिला अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर देते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान छात्रा को महिला सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा पुलिस कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया। छात्रा ने कहा कि यह अनुभव प्रेरणादायक रहा और इससे उन्हें यह एहसास हुआ कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता के निकट पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में किया गया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, महिला चौकी प्रभारी म0उ0नि0 पुष्पा, हे0का0 शिव प्रकाश, म0का0 राशि मिश्रा, म0का0 प्रतिभा द्विवेदी, म0का0 रंजना यादव व का0 तेजभवन यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

इस पहल का उद्देश्य समाज में यह संदेश देना था कि यदि अवसर मिले तो महिलाएं और बालिकाएं हर क्षेत्र में नेतृत्व कर सकती हैं। मिशन शक्ति अभियान का यह आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!