जौनपुर। प्रयागराज संगम से जौनपुर जंक्शन आ रही एजे सवारी गाड़ी (संख्या 54375) में गुरुवार को सिपाह क्रॉसिंग के पास किसी यात्री द्वारा अचानक चैन पुलिंग कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ट्रेन में सवार यात्रियों की जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में लगातार चैन पुलिंग की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए रेलवे पुलिस पहले से ही सतर्क थी। इस दौरान करीब तीन दर्जन यात्रियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं।
इस कार्रवाई के चलते ट्रेन अपने निर्धारित समय 9:25 बजे की बजाय 10 बजे जौनपुर जंक्शन पहुंची।
रेलवे पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद निर्दोष यात्रियों को छोड़ दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय यात्रियों ने रेलवे से अनुरोध किया है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्लेटफॉर्म और कोचों में गश्त को और बढ़ाया जाए।
