जौनपुर। प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह ‘वत्स’ शनिवार को जौनपुर दौरे पर आएंगे। राज्य सूचना आयुक्त 29 और 30 नवंबर को दो दिन जौनपुर जनपद के दौरे पर रहेंगे। श्री ‘वत्स’ नेवढ़िया थाना क्षेत्र के अटरिया और चन्दवक थानाक्षेत्र के लेवरुआ तथा ब्राह्मणपुर गाँव जाएंगे। वहां विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राज्य सूचना आयुक्त सूचना के अधिकार के प्रति जागरूकता पर लोगों के साथ जनसंवाद भी करेंगे। उन्होंने बताया कि आरटीआई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का सशक्त माध्यम है। यदि कोई अधिकारी मांगी गई सूचनाएं देने में टाल -मटोल करता है या समुचित सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराता है तो निश्चित तौर पर कहीं न कहीं कोई गड़बड़ी होती है। ऐसे में राज्य सूचना आयोग में अपील करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में सूचना का अधिकार पीड़ित आम नागरिकों के लिए एक बड़ा हथियार बन गया है। इससे न केवल भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी बल्कि सरकार की नीतियों में पारदर्शिता झलकेगी।
29 नवंबर को जौनपुर आएंगे राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स
