छठ पूजा की तैयारियों का चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल “गोलू” ने किया स्थलीय निरीक्षण

Share

नगर के घाटों पर तेज़ी से चल रहा सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य

केराकत, जौनपुर।
आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत केराकत में तैयारियाँ जोरों पर हैं। नगर पंचायत की चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल के निर्देशन में नगर के प्रमुख घाटों – रामेश्वरघाट, बाबाघाट और नावघाट – पर सफाई, चूना छिड़काव एवं पेंटिंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

चेयरमैन पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल “गोलू” ने शुक्रवार को सभी घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि घाटों की सफाई, रंगाई-पुताई और प्रकाश व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

नगर पंचायत कार्यालय के लिपिक अजय कुमार निषाद और कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार साहनी की देखरेख में सफाई एवं पेंटिंग का कार्य प्रारंभ कराया गया है। इस अवसर पर सभासद फिरोज़ ख़ान सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत की इस सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल के नेतृत्व में नगर की साफ-सफाई और विकास कार्यों में नई गति आई है। घाटों की सुंदरता और स्वच्छता देखकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

निरीक्षण के दौरान कृष्णा जायसवाल “गोलू” ने कहा कि
“छठ पूजा आस्था और अनुशासन का प्रतीक पर्व है। नगर पंचायत की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। छठी मैया और सूर्यदेव से मेरी यही प्रार्थना है कि यह पर्व नगरवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!