धनंजय राय, ब्यूरो/पूर्वांचल लाइफ़
भदोही। चौरी क्षेत्र के रमईपुर जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर पिछले पंद्रह दिनों से जलजमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है। लगातार पानी भरे रहने से यह मार्ग तालाब का रूप ले चुका है, जिससे न सिर्फ ग्रामीणों को बल्कि रोज़ाना आवाजाही करने वाले राहगीरों को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश थमने के बाद भी जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। सड़क पर पानी भर जाने से गहरे गड्ढे बन गए हैं और दुर्घटनाओं का खतरा हर समय मंडराता रहता है। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया, मगर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
“लगातार पंद्रह दिनों से सड़क जलमग्न है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं फिसल कर गिर जाते हैं। जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, हकीकत में कोई कदम नहीं उठाया गया,” ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए कहा।
लोगों का कहना है कि सड़क की यह बदहाल स्थिति आवागमन को पूरी तरह बाधित कर रही है। क्षेत्रवासियों का आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ रहा है और अब वे आंदोलन की चेतावनी देने लगे हैं।
ग्रामीणों ने जिलाप्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर जलनिकासी की व्यवस्था कराने और सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है।