सेवा पखवाड़ा समाज में बदलाव का सशक्त माध्यम: डॉ राज बहादुर

Share

संस्थानों का आपसी सहयोग ही प्रगति का आधार : प्रो. राकेश यादव

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश एवं कुलपति प्रोफेसर वन्दना सिंह के संरक्षण में सेवा पखवाड़ा को विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, सुल्तानपुर, करंजाकला का भ्रमण एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल, बिस्कुट, टाफी आदि शिक्षण एवं पोषण सामग्री वितरित की गई। साथ ही पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विषयक जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया गया, जिसमें बच्चों को पौष्टिक आहार एवं स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. राज बहादुर यादव ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज में सकारात्मक बदलाव का सशक्त माध्यम है। गाँव गोद कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. राकेश कुमार यादव ने ग्राम विकास में विश्वविद्यालय की भूमिका रेखांकित करते हुए कहा कि समाज और शैक्षणिक संस्थानों का आपसी सहयोग ही प्रगति का मूल आधार है।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू देवी, सहायक अध्यापिका ज़ीनत शमीम, बबीता यादव, शिक्षामित्र अनीता यादव, संतोष कुमार, समाजसेवी सर्वेश एवं संदीप सहित ग्रामीणों व बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। सभी ने सेवा पखवाड़े को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!