विधानसभा क्षेत्र में समस्या की स्थाई समाधान की मांग।
कर्मपालसिंह सवाली
पाली18 जनवरी 2023 पाली विधानसभा के विधायक भीमराज भाटी द्वारा राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिल कर क्षेत्र की समस्या पेयजल, प्रदूषण ,सिवरेज चिकत्सा ,स्वास्थ्य, किसानों के अनुदान की समस्या बता कर स्थाई समाधान करने की मांग की।
कांग्रेस नेता मदन सिंह जागरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पाली विधायक भीमराज भाटी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से प्रथम मुलाकात कर पाली शहर और रोहट में प्रदूषण का स्थाई समाधान ,जलमिशन योजना के तहत शुद्ध पानी गावो में घर घर पानी के कनेक्शन ,पाली शहर में नियमित पेयजल सप्लाई इसके अलावा चिकत्सा सेवाओं अधिक सुधार कर पाली बांगड़ अस्पताल में समुचित उपचार करवाने पाली शहर की टूटी सड़के रोहट के गावो में वंचित रही सड़के की स्वीकृति के साथ पिछले वर्ष बिपरजोय तूफान और अतिवृष्टि से किसानों की खराब हुई फसलों की भरपाई अनुदान राहत पैकेज देने के अलावा सबसे बड़ा मुद्दा प्रदूषण जिसमे कुछ लोग बाहर के जिले और दूसरे प्रदेश के केमिकल युक्त टैंकर हेमावास बांध और बांडी नदी से नेहड़ा बांध में छोड़े जाने जेसे घोर अपराध पर रोक लगाने की मांग की।
इसके अलावा क्षेत्र की अनेक समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को विस्तृत रूप से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यथा शीघ्र समस्याओं का समाधान करने का आश्वाशन दिया।
मदन सिंह जागरवाल
पूर्व प्रतिपक्ष नेता पंचायत समिति रोहट