जायसवाल परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारा का आयोजन – चंदन जायसवाल

Share

जौनपुर! शाहगंज एक सप्ताह से चल रही श्रीमद्भावगत कथा विधिवत समापन हो गया। हवन पूजन के बाद विशाल भंडारा हुआ। इसमें जनप्रतिनिधियों समेत समस्त श्रद्धालो ने प्रसाद ग्रहण किया। जायसवाल परिवार द्वारा 15 दिसम्बर को विशाल कलश यात्रा के बाद श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया।श्रीमद्भागवत कथा का बृहस्पतिवार को समापन हुआ। शुक्रवार को नगर के ज्योत्सना भवन पार भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य के भागी बने आपको बता दें कि शाहगंज में पश्चिमी कौड़ियां में सप्त दिवासी श्रीमद् भागवत के समापन के अवसर पर जायसवाल परिवार द्वारा कथा व्यास आचार्य “पद्मेश” महाराज भव्यता पूर्ण ढंग से मंच से सम्मान किया गया। साथ ही अन्य कलाकारों का भी सम्मान किया गया। कथा व्यास पद्मेश महाराज ने श्रीमद् भागवत के महात्म के चर्चा करते हुए गोकर्ण उपाखायान के माध्यम से यह बताया कैसा भी पाप निष्ठ व्यक्ति हो उसका भी उद्धार श्रीमद् भगवान कथा के श्रवण मात्र से हो जाता हैं। वास्तव में श्रीमद् भागवत मृत्यु के भय को समाप्त कर देता हैं। उन्होंने ने कंश वश, गुरुकुल शिक्षा, सुदामा मित्रता से लेकर परीक्षित मोक्ष तक की कथा सुनाइए। राधेकृष्ण के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। आयोजन व श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं का इस ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित होने और भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए आभार व्यक्त किया है। इस आयोजन को सफल बनाने में जायसवाल परिवार से मुख्य जजमान राधा विजय जायसवाल सहित स्वजनों में उषा जयकुमार जायसवाल, सुमन मनोज कुमार जायसवाल, रीता संदीप जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, स्नेहा विशाल जायसवाल, क्षितिज जायसवाल, शिवांश जायसवाल, हर्ष जायसवाल, ध्रुव जायसवाल, सहित अन्य स्वाजनो, माताओं बहनों, एवम् श्रद्धालुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों में ए,के,डी, अखिलेश दुबे, राजीव सिंह, महेश लालवानी, गोपाल अग्रहरि, राहुल अन्ना, विजय जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता प्रदीप जायसवाल, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, भाजपा पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संदीप साहू, सिकंदर साहू सभासद, देवीप्रसाद मंटू चौरसिया, मनोज पांडे, अमित जायसवाल, इंसानराम जायसवाल, ईस्ट मित्र सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!