अपहरण और रंगदारी के मामले में एक सिपाही समेत तीन आरोपी पहुंच गये सलाखों के पीछे

Share

जौनपुर। एक युवक का अपहरण कर 20 हजार रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक कांस्टेबल समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव निवासी पंकज घर के पड़ोस में अपने मित्र के घर रुका हुआ था। रात में एक कार से तीन लोग आए और बातचीत के दौरान पंकज को जबरन गाड़ी में खींचकर उठा ले गए। जानकारी होते ही परिजनों ने केराकत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। रात होने की वजह से पुलिस पता नहीं लगा सकी। इधर, तीन घंटे बाद पंकज ने घर पर फोन कर बताया कि अपहरणकर्ता उसे देवकली ले जा रहे हैं और 20 हजार रुपये फिरौती की मांग कर रहे हैं। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पंकज के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर लिया और उदयचंदपुर गोमती पुल के पास से अपहृत युवक को छुड़ाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों में थानागद्दी पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही अभिषेक तिवारी भी शामिल है। वह महाकुम्भ मेले की ड्यूटी छोड़कर घटना में शामिल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!