जौनपुर। थाना रामपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के गंभीर मामले में एक आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजेश कुमार गौतम पुत्र चौहारी गौतम निवासी दमोदरा थाना रामपुर के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रामपुर के निर्देशन में उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को जोगापुर मोड़ के पास से हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ थाना रामपुर पर मु0अ0सं0-141/25 धारा 108, 238, 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। पूछताछ के बाद उसे आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी टीम:
उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह
हेड कांस्टेबल राम आशीष राम
पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।