शाहगंज जौनपुर | राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज जौनपुर में संचालित हो रहे रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन दिनांक 12.02.2024 की शुरुआत रेंजर्स ने बीपी 6 व्यायाम के अभ्यास के साथ की । व्यायाम के बाद महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.(डॉ) नूर तलअत ने ध्वजारोहण किया। प्राचार्या ने रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में सेवा भाव सद्भावना, प्रेम व सहयोग की भावना जैसे मानव मूल्यों को जागृत करना स्काउटिंग का उद्देश्य है। ईश्वर के बनाये हुए प्रत्येक प्राणी की सेवा ईश्वर की ही सेवा है। स्काउटिंग का सार उसके प्रार्थना व झंडा गीत में निहित है जो युवाओं को निडर होकर आगे बढ़ाने को सदैव प्रेरित करता है।ध्वज शिष्टाचार के बाद प्रथम सत्र में रेंजर्स टोलियों के मध्य जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई जिसमें पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में रेशम और नेहा ने प्रथम स्थान तथा अनुराधा मोदनवाल और नीलम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि जल संरक्षण विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिमा और शिवांगी ने प्रथम स्थान तथा प्रियंका और आसमा इस्तिआक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम सत्र में
प्रतियोगिता के बाद रेंजर्स प्रशिक्षको अवनीश चौधरी तथा अंकिता सिंह ने रेंजर्स को स्काउट गाइड ध्वज, गाँठ, फास, बंधन के अंतर्गत रस्सियों व लाठियों को जोड़ने के बारे में जानकारी दी गई। द्वितीय सत्र में प्राथमिक चिकित्सा के सिद्धांत, पट्टी, वैकल्पिक स्ट्रेचर तथा विभिन्न प्रकार के घावों के बारे में बताया गया तथा हाइक के यात्रा विवरण तैयार करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर प्रो. मोती चंद्र यादव, प्रो संजय वर्मा, डॉ आनन्द कुमार सिंह, प्रो. अखिलेश राम, डॉ. रवि प्रकाश, प्रो.अभिषेक श्रीवास्तव, प्रो रमेश चंद्र,डॉ पूजा गुप्ता,प्रो ओम प्रकाश वर्मा, प्रो शिवाजी सिंह, प्रो. अजय कुमार शुक्ला, श्री ओम प्रकाश मिश्र,शिखा त्रिगुणायत, रत्नेश कुमार, सुरेश कुमार, अनुराग कुमार, योगेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।