शरीर और आंख पर चोट के निशान, हाथ गमछे से बंधा रहा, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर शाहगंज स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर गांव के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव वाराणसी अयोध्या रेलवे ट्रैक के बगल लावारिस हालत में पड़ा हुआ मिला। मृतक के दोनों हाथ बंधे हुए थे। इसके अलावा एक आंख बुरी तरह चोटिल और कई जगह गंभीर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक चिरैयामोड़ के पास शिवपुर गांव में रेलवे ट्रैक के किनारे लोगों ने लगभग 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव देखा तो हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली, लेकिन मृतक से जुड़ी कोई पहचान नहीं मिल पाई। शिनाख्त कराने के प्रयास में पुलिस जुटी रही, लेकिन सफलता नही मिल सकी।
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना मिली कि किसी ट्रेन से टकराकर अज्ञात युवक की मौत हुई है और शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है। सीओ ने बताया कि युवक के दोनों हाथ गमछे से बंधे हुए थे इसलिए पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।