“मिशन शक्ति के तहत पति-पत्नी में हुआ समझौता, घर लौटी खुशियाँ”
जौनपुर। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान को प्राथमिकता देते हुए कोतवाली पुलिस ने सराहनीय पहल की है। पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद को पुलिस टीम ने संवाद और काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाकर परिवार में फिर से खुशियाँ लौटा दीं।
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच विवाद की सूचना पर एंटी-रोमियो पुलिस टीम सक्रिय हुई। दोनों को थाना कोतवाली बुलाकर शांतिपूर्ण वातावरण में बातचीत कराई गई। काउंसलिंग के दौरान पति-पत्नी ने भविष्य में विवाद न करने और वैवाहिक जिम्मेदारियों का ईमानदारी से पालन करने का वादा किया। पुलिस की समझाइश पर दोनों ने पुराने मतभेद भुलाकर साथ रहने का निर्णय लिया और राजी-खुशी अपने परिवार संग घर लौट गए।
इस पूरी कार्यवाही में कोतवाली पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की जा रही है। पुलिस टीम में शामिल रहे—
प्र0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना कोतवाली जौनपुर
उ0नि0 पुष्पा, मिशन शक्ति केंद्र महिला चौकी प्रभारी
हे0कां0 शिव प्रकाश
महिला आरक्षी कंचन सिंह
महिला आरक्षी राशि मिश्रा
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य न केवल अपराध पर अंकुश लगाना है बल्कि समाज में पारिवारिक सौहार्द और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देना है।