जौनपुर। जिले के चर्चित और वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे को जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चंद्र ने जिला शांति समिति (पीस कमेटी) का सदस्य नामित किया है। लंबे समय से पत्रकारिता और सामाजिक सरोकारों में सक्रिय दुबे की यह नियुक्ति जिले के लिए गौरव की बात मानी जा रही है।
लोलारक दुबे का पत्रकारिता सफर वर्ष 1986 में दैनिक आज इलाहाबाद से शुरू हुआ। वर्ष 1990 में वे जौनपुर से प्रकाशित आज के जिला प्रतिनिधि बने। उनकी कार्यकुशलता और लेखनी की धार को देखते हुए 1996 में देश की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) ने उन्हें जिला संवाददाता नियुक्त किया। इसके बाद 2004 में प्रसार भारती ने उन्हें आकाशवाणी जौनपुर का संवाददाता बनाया। वर्ष 2010 तक वे आज अखबार से जुड़े रहे और उसके बाद स्वास्थ्य कारणों से दैनिक अखबार की जिम्मेदारी से मुक्त होकर आकाशवाणी और यूएनआई के माध्यम से समाचार जगत में सक्रिय बने रहे। वर्ष 2024 में 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर वे आकाशवाणी से सेवानिवृत्त हुए, किंतु आज भी यूएनआई के मान्यता प्राप्त जिला संवाददाता के रूप में काम कर रहे हैं।
सिर्फ पत्रकारिता ही नहीं, बल्कि श्री दुबे 1982 से सिविल कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में भी सेवाएं दे रहे हैं।
जिले की शांति और सद्भावना बनाए रखने के लिए पीस कमेटी में उनका शामिल होना एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
श्री दुबे की इस नई जिम्मेदारी पर शुभचिंतकों, पत्रकार जगत और अधिवक्ता समुदाय ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें ढेरों बधाइयाँ दी हैं।