खेतासराय (जौनपुर)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के तारगहना गांव में शुक्रवार की देर रात अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। मड़हे में बंधी भैंस और 68 वर्षीय पशुपालक लालबचन बिंद आग की लपटों की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लालबचन बिंद अपने घर के बाहर बने मड़हे में रोज की तरह भैंस को बांधकर रात का भोजन करने के बाद परिवार संग सो गए थे। आधी रात को अचानक मड़हे से उठती लपटें देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जैसे ही लालबचन आग बुझाने के लिए अंदर घुसे, वे भी लपटों से घिर गए।
गांव वालों ने किसी तरह मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भैंस और मालिक दोनों झुलस चुके थे। परिवारजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व टीम और पुलिस गांव पहुंची और मौके का निरीक्षण किया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।