जालौर – निकटवर्ती गाँव बिबलसर की होनहार बेटी और सामाजिक कार्यकर्ता सोनल सिंधल ने सुण्डाली माता कोचिंग संस्थान, आकोली में केक काटकर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। इस अवसर पर उनके परिवार, मित्रों और सगे-संबंधियों के साथ सैकड़ों शुभचिंतक मौजूद रहे।
जन्मदिन के इस खास मौके पर सोनल को सोशल मीडिया पर भी ढेरों शुभकामनाएँ मिलीं। प्रमुख बधाई देने वालों में पत्रकार कर्मपालसिंह सवाली, छगन प्रजापति, जगदीश सिंह गहलोत, भरत श्रीमाली, हितेश सोनी, अमरपुरी गोस्वामी, डॉ. महेश सोनी (सोजत सिटी), और एडवोकेट राजेंद्र सिंह गहलोत जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे।
इसके साथ ही समाजसेवी जसाराम चौधरी (मुंबई और देसूरी), नरेंद्र सिंह राठौड़, और रक्तदान टीम सादड़ी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश गोयल ने भी अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। राजस्थान क्रांति मोर्चा के सोहनलाल प्रजापति, केसरी ग्रुप देसूरी के अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति, और ओबीसी अध्यक्ष चुन्नीलाल सुथार ने भी इस खास मौके पर बधाई संदेश भेजे।
खास आकर्षण: नीता परमार द्वारा तैयार किया गया विशेष सॉन्ग
जन्मदिन का एक और मुख्य आकर्षण था नीता फिल्म स्टूडियो, चांदणा की डायरेक्टर नीता परमार देवासी द्वारा तैयार किया गया एक खास सॉन्ग। इस सॉन्ग ने माहौल में उत्साह और खुशियों का रंग भर दिया।
पारिवारिक और सामाजिक माहौल में मनाया जश्न
सोनल सिंधल के इस जन्मदिन पर उनके माता-पिता खसाराम और तीजादेवी सिंधल, परिवार के अन्य सदस्य जैसे टीलाराम सिंधल, वर्षा सोलंकी, अशोकभाई सिंधल, हिमांशी कंवर, रूद्राश भट्ट, कार्तिक सिंधल, युवराज कुमार सिंधल, और महावीर सिंह मौजूद रहे।
इस जश्न ने न केवल सोनल सिंधल के परिवार को गर्व से भर दिया, बल्कि गाँव और आस-पास के इलाकों में भी उत्साह का माहौल बना दिया।