जौनपुर। जनपद में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के तहत स्कूली बसों की गहन जांच की गई, जिसमें सुरक्षा मानकों, दस्तावेजों और नियमों के पालन को प्रमुखता दी गई।
चेकिंग के दौरान खिड़कियों पर जाली, आपातकालीन द्वार की स्थिति, वाहन की फिटनेस, आरसी, बीमा, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस तथा बच्चों की संख्या आदि की बारीकी से जांच की गई। अभियान के दौरान कुल 56 वाहनों की जांच हुई, जिसमें से 16 वाहनों के खिलाफ नियम उल्लंघन पर चालान की कार्रवाई की गई।
यातायात विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए जनपद के सभी स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को आगाह किया है कि बच्चों के स्कूल आने-जाने में प्राइवेट वाहनों का प्रयोग न करें। साथ ही सभी स्कूली वाहनों के दस्तावेज पूर्ण रखें और केवल मानक के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करें।
यदि भविष्य में कोई स्कूल या वाहन चालक इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उनके विरुद्ध सख्त प्रवर्तनात्मक कार्रवाई की जाएगी।