गोली मारकर हत्या करने वाले तीन नामजद आरोपी मात्र दो घंटे में गिरफ्तार

Share

जौनपुर, 10 जुलाई 2025:
जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरईपार-सिकरारा मेन रोड पर ग्राम सकरदेल्हा स्थित एक पाइप फैक्ट्री के पास गुरुवार को शाम एक व्यक्ति की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

सूचना प्राप्त होते ही अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), क्षेत्राधिकारी सदर तथा तेजीबाजार थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई गई, जिसके अनुसार मृतक की पहचान सरोज पाठक पुत्र दयाशंकर पाठक निवासी हरिगांव, थाना सिकरारा के रूप में हुई। सरोज पाठक बरईपार स्थित एक गैराज में कार्यरत थे और काम से लौटते समय इस हमले का शिकार हुए।

घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई, जिसके पश्चात मृतक के पुत्र अजीत पाठक की तहरीर पर तेजीबाजार थाना में एफआईआर संख्या 111/2025 अंतर्गत धारा 103(1) बीएनएस के तहत तीन नामजद अभियुक्तों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र दो घंटे के भीतर तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

1.घनश्याम पाठक पुत्र जयराम पाठक, निवासी हरिगांव, थाना सिकरारा
2.अदीप पाठक पुत्र घनश्याम पाठक, निवासी हरिगांव, थाना सिकरारा,
3.नागेन्द्र पाठक पुत्र आशाराम पाठक, निवासी हरिगांव, थाना सिकरारा,

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष तेजीबाजार व उनकी पुलिस टीम शामिल रही।

पुलिस द्वारा पूछताछ व अन्य कानूनी कार्यवाहियां तेजी से की जा रही हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें सक्रिय कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!