तकनीकी सशक्तिकरण योजना से शिक्षा में आएगी नई ऊर्जा
शाहगंज, जौनपुर।
फरीदुल उल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज, तालीमाबाद, सबरहद, शाहगंज में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 173 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण उत्साह और उल्लास से भर गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट मोहम्मद अब्दुल्ला ने की। महाविद्यालय प्रबंधन समिति से हाजी एख़लाक़ अहमद, हाजी एजाज़ अहमद, डॉ. इमरान अहमद और अबु सलमान विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद नईम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तबरेज़ आलम ने स्वागत भाषण में कहा, “टैबलेट वितरण जैसी योजनाएँ विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाती हैं। अब बच्चे शिक्षा के आधुनिक साधनों से जुड़कर प्रतिस्पर्धा की दौड़ में आगे बढ़ सकेंगे।”
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे जिनमें डाॅ. शिव प्रसाद यादव, सूर्य प्रकाश यादव, डॉ. रविन्द्र यादव, डॉ. पीयूष श्रीवास्तव, डॉ. रामचंद्र मौर्य, डॉ. संजय यादव, डॉ. भाष्कर तिवारी, अखिलेश कुमार, डॉ. अनुराग कुमार सोनकर और डॉ. संतोष कुमार यादव प्रमुख थे।
टैबलेट वितरण समारोह में कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण भी शामिल रहे। विशेष तौर पर डाॅ. अमित दयानाथ गुप्ता, खुशीद हसन खा, डॉ. अनामिका पाण्डेय, डॉ. पूजा रानी, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती नाजिया शाहिद, श्रीमती वैष्णवी गुप्ता, शाहबाज आलम, धुरेन्द् मौर्य, रविन्द्र वर्मा, मोहम्मद वामिक और मोहम्मद नसीम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रियाज अहमद ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी डॉ. निजामुद्दीन ने किया।