लोनियापट्टी पटैला मार्ग पर मौत को बुलावा देता खतरनाक गड्ढा, प्रशासन चुप

Share

शाहगंज (जौनपुर)।
खुटहन थाना क्षेत्र के लोनियापट्टी गांव के पास पटैला रोड पर बना एक गहरा गड्ढा राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क के बीचों-बीच बने इस खतरनाक गड्ढे से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन अफसर और जनप्रतिनिधि सब कुछ देखकर भी चुप्पी साधे बैठे हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह गड्ढा कई दिनों से जस का तस पड़ा हुआ है। शराब ठेके के पास बने इस गड्ढे से दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक रोज़ाना जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इसकी मरम्मत नहीं हुई तो किसी की जान भी जा सकती है।

यह सड़क लोनियापट्टी से होते हुए बिशनपुर, फिरोजपुर, पटैला और पट्टीनरेंद्रपुर तक जाती है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं। राजनेताओं और अधिकारियों का भी इस मार्ग पर आवागमन रहता है, इसके बावजूद गड्ढे की सुध नहीं ली जा रही है।

ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? लोगों का कहना है कि सड़क को जल्द से जल्द गड्ढामुक्त किया जाए, ताकि आमजन सुरक्षित आवागमन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!