आरोपी पर मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार, कार्रवाई के बाद लौटे कर्मचारी काम पर
शाहगंज (जौनपुर)।
नगर पालिका परिषद के सफाई नायक फिरोज अहमद पर हुए हमले से सफाई कर्मियों में भारी आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को अचानक काम बंद कर दिया, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दोपहर से सफाई व्यवस्था बहाल हो सकी।
जानकारी के अनुसार, सफाई नायक फिरोज अहमद गुरुवार देर शाम ड्यूटी खत्म करने के बाद अयोध्या मार्ग स्थित खान ट्रेवल्स पर टिकट लेने पहुंचे थे। दुकानदार न मिलने पर वे घर लौट रहे थे कि रास्ते में सन्नी यादव पुत्र बखेडू यादव अपने एक साथी संग वहां आ धमका। बिना किसी कारण गाली-गलौज करते हुए दोनों ने फिरोज अहमद से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सफाई नायक के समर्थन में नगर पालिका के दर्जनों सफाईकर्मी, सभासद और बीरेंद्र सिंह बंटी कोतवाली पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि नामजद आरोपी सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके साथी की तलाश में पुलिस की टीम लगी है।
अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने कहा कि घटना के चलते नगर की सफाई व्यवस्था कुछ समय के लिए प्रभावित रही, लेकिन अब हालात सामान्य हैं।