संस्कार भारती का कान्हा महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न, रंगोली, भजन और बच्चों की प्रतिभा ने बांधा समा

Share

जौनपुर शाहगंज।
संस्कार भारती इकाई शाहगंज द्वारा नगर के श्री लक्ष्मी नारायण वाटिका में आयोजित कान्हा महोत्सव का समापन बड़े ही उल्लास और गरिमा के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन एवं नटराज पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल व गीता जायसवाल ने किया। शंखनाद आनंद प्रेमी ने कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही रंगोली, जिसे दृश्य कला प्रमुख राजकुमार कसेरा, संजीव जायसवाल और आनंद अग्रहरि प्रेमी ने मिलकर सजाया।

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

चार वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया।

लल्ला वर्ग: प्रथम – रुद्राक्ष, द्वितीय – रुद्रांश, तृतीय – अथर्व

कृष्ण वर्ग: प्रथम – उज्ज्वल, द्वितीय – प्रत्युष, तृतीय – मनस्वी

राधा वर्ग: प्रथम – श्रेया, द्वितीय – लावण्या, तृतीय – गौरी

युगल वर्ग: प्रथम – आर्यन सोनी व प्रत्युष केसरी, द्वितीय – यशवर्धन यादव व स्वेक्षा जायसवाल, तृतीय – आर्या व शान्वी

विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, वहीं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। निर्णायक मंडल में पवन अग्रहरि, शशांक शेखर गुप्ता और देवेश जायसवाल शामिल रहे।

गणमान्य जनों की रही उपस्थिति

जिला अध्यक्ष ज्योति सिन्हा, महामंत्री अमित गुप्ता अंशु सहित संस्कार भारती के पदाधिकारियों ने शाहगंज इकाई के कार्यों की सराहना की। अध्यक्षीय उद्बोधन रचित चौरसिया ने दिया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री वीरेंद्र यादव ‘वीरू’ और संयोजन अश्विनी अग्रहरि ने किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक दिलीप, नगर कार्यवाह हनुमान प्रसाद, नगर प्रचारक रवि समेत नगर की मातृशक्ति, गणमान्य नागरिक व पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

‘वंदे मातरम’ की गूंज और आभार प्रदर्शन के साथ यह भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!