“साफ-सफाई के नाम पर बंदरबांट, सुलभ शौचालय की बदहाली पर उठे सवाल”
जौनपुर। चंदवक के पुरानी बाजार स्थित सुलभ शौचालय आज अपनी दुर्दशा की गवाही खुद दे रहा है। करोड़ों की योजनाओं और सरकारी दावों के बीच यह शौचालय गंदगी, बदहाल व्यवस्था और लूट-खसोट का अड्डा बन चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालय के साफ-सफाई और रखरखाव के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हो रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान और जिम्मेदार अधिकारी मिलीभगत से सफाई बजट की बंदरबांट कर रहे हैं, जबकि हकीकत में शौचालय का हाल बेहाल है।
दुर्गंध और गंदगी से उठ रही शिकायतों पर भी जिम्मेदार कान में तेल डाले बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कभी स्वच्छ भारत मिशन की पहचान रहे ये शौचालय अब खुद स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं।
क्षेत्रीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि जनता की सुविधा के लिए बने ये शौचालय वास्तव में उपयोगी हो सकें।