शाहगंज नगर को मिलेगा नया स्वरूप: रचना सिंह ने रखी 11 विकास परियोजनाओं की नींव

Share

नगर पालिका को प्रदेश में आदर्श बनाने का लिया संकल्प

पूर्वांचल लाइफ पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रचना सिंह ने शुक्रवार को नगर के सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 11 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य शाहगंज नगर पालिका को प्रदेश की नम्बर वन आदर्श पालिका बनाना है। इसके लिए हर स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं।”

प्रमुख परियोजनाएं

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी ने जानकारी दी कि जिन योजनाओं की नींव रखी गई है उनमें-

डिजिटल लाइब्रेरी (प्रा.वि. पुरानी बाजार)

तुलसी उद्यान का आधुनिकीकरण व जिम-योगा व्यवस्था

300 नई स्ट्रीट लाइटों की स्थापना

सुरिस गांव में एमआरएफ सेंटर (कूड़ा निस्तारण हेतु)

कोतवाली रोड पर 19 नई दुकानों का निर्माण

बुढ़वा बाबा मंदिर के पास ओपन जिम

25 नई काली सड़कों एवं इंटरलॉकिंग मार्ग

उन्होंने कहा कि यह तो शुरुआत है, आने वाले समय में नगर के लिए कई और योजनाएं लाई जा रही हैं।

कार्यक्रम में जुटे गणमान्य:
शिलान्यास कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें सपा नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी, मकसूद हसन, जसीम खान, बेचन सिंह, संतोष अग्रहरि, सभासद कृष्णकांत सोनी, छेदीलाल वर्मा, रामप्रसाद मोदनवाल, श्रेयांश गुप्ता, सिकंदर साहू, शिवप्रसाद, आशुतोष डम्पी, परवेज आलम, राममिलन गुप्ता, अखिलेश यादव सहित अनेक लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!