जौनपुर। जलालपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिना जमशेदपुर में बृहस्पतिवार की संध्या काल के दौरान खेतों की सिंचाई करते वक्त किसान को ठंड लगने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिना खिलजीपुर निवासी सुरेंद्र कुमार प्रजापति पुत्र फेकू प्रजापति बृहस्पतिवार शाम लगभग 5 बजे अपने खेत में नहर के पानी से खेतों की सिंचाई कर रहे थे कि अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर घर एवं परिवार के लोगों के द्वारा आनन फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
ठंड लगने से किसान की हुई मृत्यु
