स्कूल-कॉलेज और बाजारों में एंटी रोमियो टीमें होंगी तैनात
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र की महिलाओं और छात्राओं को निडर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए एंटी रोमियो टीमों को फिर से सक्रिय कर दिया है। ये टीमें अब स्कूल-कॉलेज, बाजारों और सुनसान रास्तों पर लगातार गश्त करेंगी, ताकि किसी भी तरह की छेड़खानी या असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि महिला सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा- “एंटी रोमियो टीमों की सक्रियता से महिलाओं और बेटियों को यह विश्वास मिलेगा कि वे सुरक्षित हैं और बेझिझक अपने कामों को कर सकती हैं।”
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल रीना राव, अंतिमा सिंह और पूजा पांडेय छात्राओं व महिलाओं को जागरूक कर रही हैं। इसके साथ ही सुनसान मार्गों पर गश्त को और बढ़ाया गया है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना की संभावना को खत्म किया जा सके।
सरकार की पहल : सुरक्षा से सशक्तिकरण तक
महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर खेतासराय में महिला पुलिस कर्मियों ने जागरूकता अभियान भी चलाया। इस दौरान महिलाओं और छात्राओं को राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख हैं-
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
निराश्रित महिला पेंशन योजना
राष्ट्रीय पोषण मिशन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
आयुष्मान भारत योजना
ज़रूरी हेल्पलाइन नंबर (हमेशा याद रखें)
वीमेन पावर लाइन : 1090
महिला हेल्पलाइन : 181
पुलिस आपात सेवा : 112
सीएम हेल्पलाइन : 1076
स्वास्थ्य सेवा : 102
एम्बुलेंस : 108
साइबर हेल्पलाइन : 1930
खेतासराय पुलिस का यह कदम महिलाओं और बेटियों को सुरक्षित माहौल देने के साथ-साथ समाज में अपराधियों के मनोबल को तोड़ने की दिशा में एक ठोस पहल माना जा रहा है।