“फेसबुक फ्रॉड गैंग का किला ढहा: बीटेक पास इनामी सरगना समेत 7 गिरफ्तार

Share

भैंस-ट्रैक्टर के फर्जी विज्ञापन से करते थे ठगी”
जौनपुर।
फेसबुक पर भैंस और ट्रैक्टर के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े अंतरजनपदीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सरायख्वाजा पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में इस गैंग के सात शातिर ठग गिरफ्तार किए गए हैं। गैंग का सरगना जितेन्द्र यादव न केवल बीटेक पास है, बल्कि गैंगेस्टर एक्ट का वांछित और ₹10,000 का इनामी भी है।

सोशल मीडिया को बनाया हथियार, सुनसान जगह बुलाकर करते थे लूट गिरोह के मास्टरमाइंड जितेन्द्र ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वह फेसबुक पर ट्रैक्टर और भैंस की बिक्री के झूठे विज्ञापन डालता था। जो भी ग्राहक संपर्क करता, उसे सुनसान जगह बुलाया जाता। पहले ऑनलाइन भुगतान करवाया जाता और फिर गैंग के सदस्य उस व्यक्ति से मारपीट कर पूरी रकम हड़प लेते थे।

कई थानों में दर्ज हैं गंभीर मुकदमे यह गिरोह सिर्फ जौनपुर ही नहीं, बल्कि अयोध्या जिले के मवई सहित बदलापुर, बक्सा, महराजगंज आदि थानों में भी दर्जनों संगीन मामलों में नामजद है। ठगी, अपहरण, मारपीट, हत्या की कोशिश, गैंगेस्टर व आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में इन पर मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी का नाटकीय घटनाक्रम
23 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर कुत्तूपुर चौराहे स्थित एक मंदिर से पांच अभियुक्तों को धर दबोचा गया। इसके बाद अपाचे बाइक से पहुंचे दो अन्य अभियुक्त भी मौके पर गिरफ्तार कर लिए गए।

बरामद सामग्री:————–
₹4200 नकद,
REALME नार्जो मोबाइल फोन,
अपाचे बाइक (UP62BH0152)

पुलिस टीम की मुस्तैदी से टूटी ठगी की कमर:—————
इस सफल ऑपरेशन में थाना सरायख्वाजा के प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, स्वाट टीम के उपनिरीक्षक परवीन यादव (गामा) और रितेश द्विवेदी तथा सर्विलांस टीम की प्रमुख भूमिका रही।

जनता से अपील: सोशल मीडिया पर सावधानी बरतें:————
इस कार्रवाई से एक ओर जहां साइबर अपराधियों में दहशत है, वहीं जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ है। जौनपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी विज्ञापन या ऑफर के झांसे में आने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच-पड़ताल अवश्य करें।

निष्कर्ष:————–
यह मामला सोशल मीडिया के जरिए फैल रही ठगी की नई परत को उजागर करता है। जागरूकता और सतर्कता ही ऐसे अपराधों से बचाव का सबसे कारगर तरीका है। जौनपुर पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ एक बड़ी सफलता है, बल्कि आने वाले समय में साइबर अपराध के खिलाफ सख्त कदम की मिसाल भी बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!