गणेशोत्सव से पहले सड़कों की मरम्मत का अल्टीमेटम – मनपा आयुक्त और डीसीपी ने ठेकेदारों को दी सख्त चेतावनी

Share

तरुणमित्र अनिल वर्मा
भिवंडी।

भिवंडी। शहर की जर्जर सड़कों और निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही को लेकर नागरिकों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। गणेशोत्सव जैसे महत्वपूर्ण त्योहार से पहले यदि हालात नहीं सुधरे, तो जनता का आक्रोश फूट सकता है – इसी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम सभागृह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में मनपा आयुक्त अनमोल सागर और पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, एमएमआरडीए के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सड़क कार्यों में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए 15 दिन के भीतर सभी सड़क कार्य पूर्ण करने का अल्टीमेटम जारी किया।

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सांगले, सार्वजनिक निर्माण विभाग के उप अभियंता दत्तू गीते, एमएमआरडीए के अभियंता, पालिका अधिकारी और ठेकेदार उपस्थित थे।

आयुक्त सागर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गणेशोत्सव के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सड़क कार्य हर हाल में तय समय सीमा में पूरे हों।

वहीं डीसीपी शशिकांत बोराटे ने और भी कड़ा रुख अपनाते हुए चेताया – “यदि सड़क की खराब हालत के कारण कोई दुर्घटना होती है और जानमाल की हानि होती है, तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”

नगर प्रशासन का यह सख्त रुख इस बात का संकेत है कि अब कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई निश्चित है। आगामी दो सप्ताह शहर के बुनियादी ढांचे के लिहाज़ से निर्णायक साबित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!