पंकज सीबी मिश्रा/पूर्वांचल लाईफ
जौनपुर : अभी बिहार के दरभंगा मे विपक्ष द्वारा पीएम मोदी को गाली देने वाला मामला शांत भी नहीं हुआ था कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अमित शाह का सिर काटने की बात कह डाली। राजनीति का गिरता स्तर या विपक्ष की हताशा ! आप इसे कुछ भी कह ले पर यह सच है कि समूचा विपक्ष एकजुट होकर भी भाजपा का कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा । ममता बैनर्जी के टीम की मझी हुई खिलाड़ी महुआ मोइत्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘मेरा उनसे (अमित शाह) साफ सवाल है. वह सिर्फ कहे जा रहे हैं घुसपैठिया… घुसपैठिया… घुसपैठिया। हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा की घुसपैठ हो रही है और उसकी वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है। जब प्रधानमंत्री यह बात कह रहे थे तो पहली पंक्ति में बैठे गृहमंत्री उनकी बात सुन खीसें निपोर रहे थे और ताली बजा रहे थे। तृणमूल सांसद महुआ ने आगे कहा, ‘अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है।
टीएमसी सांसद ने खुले शब्दों मे कहा कि दूसरे देश के लोग रोजाना सौ, हजार और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए। अगर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते और प्रधानमंत्री खुद बोल रहे हैं बाहर से आकर लोग हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं और हमारी जमीनें छीन रहे हैं तो फिर ये गलती किसकी है? हमारी और आपकी गलती है? यहां तो बीएसएफ है। हम भी उनसे डरकर रहते हैं। बांग्लादेश हमारा दोस्त देश रहा है, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई सालों में ये स्थिति बदल चुकी है। इस मामले को लेकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ नदिया जिले के कृष्णानगर में कोतवाली थाने में बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने दर्ज कराई है। महुआ मोइत्रा ने अभी तक इस शिकायत पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी की है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार को पत्रकारों ने मोइत्रा से राज्य में अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल किया। इसका जवाब देते हुए तृणमूल सांसद ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया। उधर बुधवार को वोटर अधिकार रैली में पीएम मोदी को गाली कांग्रेस की हताशा का परिणाम है।बिहार के दरभंगा जिले में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान स्वागत मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसके सत्यता की पुष्टि मै नहीं करता किन्तु यदि यह सत्य है तो बेहद घृणित और निंदनीय है। उक्त बाते हिंदी समाचार पत्रों के उप संपादक और प्रदेश मिडिया के राजनीतिक विश्लेषक पंकज सीबी मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वोटर अधिकार रैली में राहुल और तेजस्वी नफरत परोस रहे उससे उनका ग्राफ और गिरेगा और बीजेपी को फिर बिहार में वापसी का रास्ता मिल जायेगा। देश के पीएम की स्वर्गवासी माँ को सार्वजनिक मंच से गाली आपकी कमजोरी और हताशा बयां कर रही । बतौर सोशल मिडिया कांग्रेस और आरजेडी के मंच से, जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग न केवल निंदनीय है, बल्कि यह भारतीय राजनीति की गरिमा को भी कलंकित करता है। दरभंगा के अतरबेल में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री को भद्दी भद्दी गालियां देना किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था और राजनीतिक सभ्यता के अनुरूप नहीं कही जा सकती । बुधवार को सिंवाड़ा प्रखंड के अतरबेल में राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान महागठबंधन के नेताओं के स्वागत के लिए मंच बनाया गया था। आरोप हैं कि इस मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की मां के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की गई। गाली देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि अख़बार नहीं करता है। आपको बता दें कि बिहार यूथ कांग्रेस के नौशाद द्वारा कराया गया यह कार्यक्रम न केवल संविधान पर हमला है अपितु देश का अपमान है । प्रधानमंत्री का व्यक्तिगत अपमान है और 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का भी ठेस पहुंचाता है। दरभंगा की जाले विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदार मोहम्मद नौशाद के समर्थक मोहम्मद फैयाज ने यह मंच बनवाया था।
खरी-खरी : विपक्ष की राजनीति का गिरता स्तर, कोई काट रहा अमित शाह का सिर तो कोई दे रहा पीएम को गाली
