रेलवे सुरंग में अंधेरा होने के कारण लूट, हत्या, जैसी घटनाएं होने की आशंका से भयभीत राहगीर
जौनपुर। रेलवे उपभोक्ता फोरम उत्तर रेलवे के जोनल अध्यक्ष विनय जायसवाल ने नगर के रसूलाबाद स्थित मिल चौराहा से शीतला धाम चौकियाँ को जाने वाली रेलवे सुरंग का निरीक्षण किया। सुरंग में लाइट की व्यवस्था ना होने के कारण गहरी नाराजगी जताई। तत्काल उन्होंने रेलवे के जेई एवं नगर पालिका अध्यक्ष जौनपुर से बात की और रेलवे सुरंग में जल्द से जल्द लाइट लगवाने के लिए निर्देशित किया, जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उत्तर रेलवे के जोनल अध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि रेलवे सुरंग में लाइट की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, आए दिन अधिक संख्या में लोग इस सुरंग से होकर गुजरते हैं, सुरंग में अंधेरा होने के कारण आये दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं, वही रेलवे सुरंग में घोर अंधेरा होने के कारण डकैती, हत्या, लूट जैसी घटनाएं होने की आशंका हमेशा इस सुरंग से जाने आने वाले राहगीरों के लिए बनी रहती है। हम लोग जनता के सेवक है जनता के लिए ही दिन-रात काम करते हैं।
इस अवसर पर चंद्रेश जायसवाल, अनिल वर्मा, विपिन चौरसिया, राम रतन सेठ, बृजेश, रोहित शर्मा, अभिषेक सेठ, संतोष शर्मा, विपिन मौर्य, आलोक रंजन इत्यादि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।