कैट प्रतिनिधिमंडल ने किया संसद का ऐतिहासिक दौरा
तरुणमित्र ब्यूरो
नई दिल्ली
देशभर के व्यापारियों के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक क्षण बन गया, जब कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने संसद भवन का विशेष दौरा किया। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से लगभग 150 प्रमुख व्यापारी नेता शामिल हुए।
इस विशेष अवसर पर व्यापारियों को नए और पुराने संसद भवन का अवलोकन करने के साथ-साथ संसद सत्र का प्रत्यक्ष अनुभव भी प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से व्यापारियों की सीधी मुलाकात और संवाद।
ओम बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा – “व्यापारी और व्यापार देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं। वे न केवल रोजगार के अवसर पैदा करते हैं, बल्कि आर्थिक प्रगति के अहम स्तंभ भी हैं।”
उन्होंने व्यापारियों से स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
बिड़ला ने भरोसा दिलाया कि यदि व्यापारियों की समस्याएं उनके संज्ञान में लाई जाती हैं तो वे उन्हें संसद में चर्चा के लिए प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बदलते आर्थिक परिदृश्य में व्यापारियों को अपने व्यापार मॉडल को नए युग के अनुकूल बनाना होगा।
इस दौरान सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने भी कहा “देश के व्यापारी प्रधानमंत्री मोदी के ‘भारतीय सामान खरीदो और बेचो’ के अभियान के साथ मजबूती से खड़े हैं।
उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से एक राष्ट्रव्यापी ‘स्वदेशी उत्पाद प्रोत्साहन अभियान’ की शुरुआत की जाएगी, जो देश के आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगा।
कैट के राष्ट्रीय मंत्री और अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने इस ऐतिहासिक आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा “यह पहला अवसर था जब व्यापारियों को संसद भवन में प्रवेश कर लोकसभा अध्यक्ष से सीधे संवाद का मौका मिला। यह क्षण हमेशा स्मरणीय रहेगा।”
उन्होंने खंडेलवाल के नेतृत्व की सराहना करते हुए आयोजन के लिए आभार भी प्रकट किया। महाराष्ट्र से भी 15 प्रमुख व्यापारिक नेता इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने।