पंकज सीबी मिश्रा/जौनपुर
जौनपुर ! बगल के जनपद वाराणसी में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर तैयारी और समीक्षा बैठक सम्पन्न हो रही। अधिकारी दौरे पर है, सड़को को रंगा मूंगा जा रहा वहीं दूसरी तरफ बिल्कुल पास लगा जिला जौनपुर अदद विकास के लिए रो रहा और यहाँ की सड़के अब इतनी जर्जर हालत में है कि इस पर चलने से अब गाड़िया भी इंकार कर रही। आए दिन दुर्घटनाओं नें स्थिति भयावह कर दी है। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सभी संबंधित विभाग अपनी तैयारी पूरी तन्मयता से कर रहें। अधिकारीयों को निर्देश दिया गया है कि पुलिस व्यवस्था पूरी चाक-चौबंद होनी चाहिए, पूरे शहर में साफ-सफाई के साथ सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाये व लाइटिंग की उचित व्यवस्था भी की जाए। शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के दौरान प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान की गयी तैयारियों को मुख्य सचिव के समक्ष रखा जबकि अब तक आस पास के जिलों कि कोई सुध लेने वाला नहीं। मुख्य सचिव द्वारा सभी संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अपनी तैयारी पूरी तन्मयता से करने हेतु निर्देशित किया गया किन्तु मुख्य सचिव जी कृपया जौनपुर में केराकत – थानागद्दी मार्ग, केराकत जौनपुर मार्ग, थानागद्दी – वाराणसी मार्ग के भी सड़को का अवलोकन कर लें। मुख्य सचिव द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन तथा मूवमेंट को लेकर उचित व्यवस्था करने का और सड़को को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया वहीं वाराणसी सीमा से लगे जौनपुर गाजीपुर भदोही आदि सीमाओं से आस पास के सड़को पर जमा पानी और गड्ढों में गिर रहें लोगो का कोई हाल लेने वाला नहीं। डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार द्वारा सुरक्षा के मजबूत प्रबंध के साथ किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये गये। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्य सचिव तथा डीजीपी के समक्ष तैयारियों का विवरण पेश किया और समीक्षा कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारीयों को पूरे शहर में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ लाइटिंग के उचित प्रबन्ध करने हेतु निर्देशित किया किन्तु आसपास के जिले अब भी अपनी दुर्दशा पर रो रहें। अधिकारीयों नें सभी सभा स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट, बाथरूम तथा पीने के पानी का उचित प्रबंध करने हेतु भी निर्देशित किया। सूचना विभाग को सभी होर्डिंग्स को अच्छे से उचित दूरी पर लगाने हेतु निर्देशित किया। जौनपुर और आस पास के जिलों का लोकनिर्माण विभाग सो रहा ना रोड दुरुस्त है ना आवागमन जबकि वाराणसी में उसी लोकनिर्माण विभाग को भी टीम बनाकर सभी चिन्हित स्थलों तथा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रूटों समेत पूरे शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करते हुए चौराहों की उचित सजावट तथा डिवाइडर पेंटिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। जनपद के पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा नें बताया कि बैठक में अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी एस चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। मंडलायुक्त नें कहा कि बिजली विभाग द्वारा कोई भी पावर कट न होने पाये। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में यह समीक्षा बैठक आयोजित हुई।