तरुणमित्र रामकुमार मधुकर
मुंबई।
मुंबई पुलिस की जोन 7 टीम ने एक सराहनीय पहल करते हुए करीब 1.52 करोड़ रुपये की चोरी और गुम हुई संपत्ति जिनमें मोबाइल फोन, कीमती आभूषण, नकदी व वाहन शामिल हैं को संबंधित नागरिकों को लौटा दिया।
पुलिस उपायुक्त राकेश ओला के नेतृत्व में घाटकोपर, पंतनगर, विक्रोली, पार्कसाइट, भांडुप, कांजुरमार्ग, मुलुंड और नवघर थानों की संयुक्त कार्रवाई में जब्त कुल 359 मोबाइल फोन और अन्य संपत्तियां, एक विशेष कार्यक्रम में उनके असली मालिकों को सौंपी गईं।
यह कार्यक्रम मुलुंड कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित किया गया, जहां पुलिस आयुक्त देवेन भारती, सह पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सत्य नारायण चौधरी, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. महेश पाटिल और सहायक पुलिस आयुक्त प्राची कर्णे की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में 395 नागरिकों ने भाग लिया, जिनमें कई महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक भी शामिल थे। पुलिस की इस मानवीय पहल को लोगों ने सराहा और धन्यवाद दिया।
जोन 7 की पुलिस टीम ने चेन स्नैचिंग, सेंधमारी, मोबाइल व वाहन चोरी के दर्जनों मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा कर यह संपत्ति बरामद की थी।