पूर्वांचल लाइव/पंकज जायसवाल
शाहगंज, जौनपुर।
महादेव तिराहा स्थित खुटहन रोड पर विराजमान प्राचीन महादेव मंदिर में सोमवार की रात 22वें विशाल भंडारे और शिव जागरण का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने प्रसाद ग्रहण किया और पूरी रात भक्ति संगीत की धुनों पर झूमकर बाबा भोलेनाथ का गुणगान किया।
मंदिर के संस्थापक सदस्य सुनील कुमार अग्रहरि ‘टप्पू’ ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना 21 वर्ष पूर्व स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से की गई थी, और तभी से प्रत्येक वर्ष यहां विशाल भंडारा और जागरण आयोजित होता है। यह आयोजन आज क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक कार्यक्रमों में शुमार हो चुका है।
मंदिर समिति के पदाधिकारी राकेश श्रीवास्तव ‘बच्चू लाला’ ने कहा, “हम जैसे साधारण व्यक्ति के लिए इतना भव्य आयोजन कर पाना असंभव होता, यह सब भगवान शिव की कृपा और क्षेत्रीय जनता के सहयोग से संभव हो पाया है।”
भंडारे में सिर्फ स्थानीय ही नहीं, बल्कि दूरदराज के गांवों से भी भक्तों की भागीदारी रही। वरिष्ठ समाजसेवी मनीष सिंह ने भक्तिमय गीतों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में उनका सहयोग हमेशा बना रहेगा।
इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे जिनमें मनोज अग्रहरि (मानोज ड्रेस), प्रवीण लाल, संदीप जायसवाल, उमेश जायसवाल, रामलीला समिति अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज अध्यक्ष चंदन जायसवाल, पत्रकार धनपाल जायसवाल, सौरभ सिंह, वेद प्रकाश जायसवाल, मास्टर जयप्रकाश सिंह, सतीश वकील सेल टैक्स, नीरज मिश्रा, और धीरज पार्टी प्रमुख रहे।
श्रद्धा, सेवा और भक्ति के इस पर्व ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि आस्था के सामने कोई भी सीमाएं नहीं होतीं है।