“जीइनआईओटी.” ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा बेस्ट एजुकेटर अवार्ड’ से सम्मानित हुए बृजेश कुमार पाठक ने बढ़ाया जिले का मान

Share

शाहगंज संवाददाता पंकज जायसवाल


शाहगंज जौनपुर | नगर के बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बृजेश कुमार पाठक ने जौनपुर जिले का नाम रोशन किया है जीइनआईओटी ,ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा होटल रमांडा बनारस भारत में एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया । बृजेश कुमार पाठक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए जीइनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
2024 द्वारा “बेस्ट एजुकेटर अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- मेयर वाराणसी, विशिष्ट अतिथि अशोक तिवारी, डे शंकर मिश्रा (दयालु गुरु) राज्य मंत्री, डीसीपी वाराणसी, श्यामनारायण सिंह ,क्षेत्रीय सचिव शिक्षा. विनोद राय. अंबरीश सिंह भोला रहे। सबसे महत्वपूर्ण भूमिका संतोष कुमार तिवारी (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमिटी, प्रिंसिपल ग्लोरियस एकेडमी डफी लंका बनारसी) ने निभाई। बृजेश कुमार पाठक वर्तमान समय में बंसराज मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे हैं जो प्रिंसिपल के साथ ही उच्च कोटि के रचनाकार और शिक्षाविद भी हैं। साथ ही वे ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसेशन के जिला अध्यक्ष और आरकेडीएक्स प्रिंसिपल्स नेटवर्किंग कम्युनिटी के जिला अध्यक्ष भी हैं। बृजेश कुमार पाठक को अभी तक कई बार राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। बृजेश कुमार पाठक जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के बागसराय गांव के निवासी हैं। यह सम्मान प्राप्त कर उन्होंने अपने गांव के साथ साथ विद्यालय तथा जिले का नाम भी रोशन किया। इस समारोह में भारत के विभिन्न प्रदेशों ,जिलों के प्रिंसिपल और शिक्षाविदो ने भाग लिया। इस सम्मान को प्राप्त करने से पहले भी बृजेश कुमार पाठक को लगभग 200 से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है , यह सम्मान प्राप्त करते ही पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई।


यह सम्मान बृजेश कुमार पाठक की शिक्षा के प्रति निष्ठा उनकी कार्य क्षमता , हर समय कुछ नया करने की कार्य कुशलता तथा उनके अंदर नेतृत्व की विलक्षण क्षमता, शिक्षा का भविष्य कैसा होगा, एक चेंजमेकर की योग्यता को देखते हुए यह सम्मान
मेयर वाराणसी, श्री अशोक तिवारी, दयाशंकर मिश्रा (दयालु गुरु) राज्य मंत्री, डीसीपी वाराणसी, श्यामनारायण सिंह , श्री विनोद राय क्षेत्रीय सचिव शिक्षा विभाग के द्वारा दिया गया। इस शिखर सम्मेलन में लगभग 250 प्रिंसिपल/ डायरेक्टर ने भाग लिया। बृजेश कुमार पाठक को सम्मान प्राप्त करने पर करने पर सीबीएसई के सेक्रेटरी श्री अनुराग त्रिपाठी, सीबीएसई डायरेक्टर डाक्टर श्री बिस्वतजीत शाह , नोएडा इंटरनेशनल युनिवर्सिटी के चांसलर श्री विक्रम सिंह, प्रो वाइस चांसलर डॉक्टर प्रसंजीत , श्री पीयूष पंडित( फाउंडर एंड सीईओ आई आई यू युनिवर्सिटी) ,श्रद्धास्पद श्री रामायुग पाठक, डॉ ओंकार नाथ द्विवेदी, श्रीमती मोनिका कपूर (फाउंडर एंड सीईओ फार्मर ज्वाइंट डायरेक्टर सीबीएसई), श्री मनोज कुमार सिंह,श्री संतोष कुमार तिवारी (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमिटी, प्रिंसिपल ग्लोरियस एकेडमी डफी लंका बनारसी), डॉ अजय मिश्र, एस के सिंह , श्रीमती डॉ रुचि शर्मा, डॉक्टर कीर्ति सिंह,श्री डॉक्टर आदित्य नारायण त्रिपाठी ,श्री डॉक्टर शैलेंद्र नाथ , डॉ श्री मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ,ऐश्वर्या मैम (डायरेक्टर सिटी लॉ कॉलेज), ,डॉ श्री पवन त्रिवेदी (पारूल यूनिवर्सिटी बड़ोदरा गुजरात), श्री संतोष कुमार तिवारी (प्रिंसिपल सनबीम एकेडमी), श्री डॉक्टर अवनीश अस्थाना, और जिले के तथा प्रदेश स्तर के सभी सम्मानित प्रिंसिपल और शिक्षाविदों आदि ने बृजेश कुमार पाठक इस सम्मान को प्राप्त करने पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत आगे बढ़ने की बधाई प्रेषित की। श्री पाठक ने अपनी सफलता का श्रेय मां सरस्वती की कृपा, श्री अनुराग त्रिपाठी जी (सेक्रेटरी सीबीएसई) अपने दादाजी ,अपने परिवार के सभी लोगों, सभी गुरुजनों तथा उन सभी श्रेष्ठ लोगों को दिया जिनसे उन्हें निरंतर एक ऊर्जा और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनका व्यक्तिगत न होकर उनके विद्यालय और उस विद्यालय में कार्य कर रहे सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं तथा पूरे प्रबंध समिति का है, क्योंकि यह सब उनके सहयोग और उन सब से प्राप्त उर्जा का परिणाम है। बृजेश कुमार पाठक की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के समस्त विद्वानों तथा श्रेष्ठ जनों ने अपनी शुभकामनाए तथा मंगलकामनाएं प्रेषित की। और बृजेश कुमार पाठक ने सबके प्रति अपने आभार को प्रदर्शित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!