ड्राइवर-खलासी बाल-बाल बचे
गाजीपुर भांवरकोल।
तेज़ रफ़्तार और लापरवाही ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को कठघरे में खड़ा कर दिया। शनिवार सुबह करीब 9:45 बजे गाज़ीपुर-बक्सर मुख्य मार्ग पर पातालगंगा के पास एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक और खलासी सुरक्षित बच निकले।
मच्छटी चौकी प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। ट्रेलर चालक मतलूक खान, निवासी ग्राम कोट, थाना मंडावर, जिला दौसा (राजस्थान) ने बताया कि वह बक्सर से गाजीपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में सामने से एक डम्पर अत्यंत तेज़ गति से हॉर्न बजाता हुआ आया। टक्कर की आशंका से बचने के लिए उन्होंने ट्रेलर को अचानक सड़क से नीचे उतार दिया, जिससे ट्रेलर असंतुलित होकर गड्ढे में जा पलटा।
हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग राहत की सांस लेते दिखे कि किसी की जान नहीं गई। ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि इस मार्ग पर रोज़ाना तेज़ रफ़्तार वाहनों का आतंक है, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। प्रशासन को इस ओर शीघ्र ध्यान देने की ज़रूरत है।
यह हादसा एक बार फिर इस बात का संकेत है कि तेज़ रफ़्तार और असावधानी किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और ट्रैफिक नियंत्रण की मांग कर रहे हैं।