जौनपुर। थाना नेवढ़िया क्षेत्र अंतर्गत सीतमसराय में वक्रांगी केंद्र संचालक से हुई लाखों की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से कुल 8,46,600 रुपये नकद, दो अवैध तमंचे, लूटी गई मोबाइल, दो कारतूस (जिंदा व मिस) और घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
घटना 31 जुलाई 2025 को घटित हुई थी, जब वादी से तीन अज्ञात बदमाशों ने बैग सहित ₹9,27,000 नकद, एक ओप्पो मोबाइल, चेकबुक और एटीएम स्वाइप मशीन लूट ली थी। इस संबंध में नेवढ़िया थाने में एफआईआर संख्या 168/25 धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं की निगरानी में नेवढ़िया, मड़ियाहूं, बरसठी थानों की पुलिस टीम, स्वाट व सर्विलांस सेल को मिलाकर संयुक्त टीम का गठन किया गया था।5 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर टीम ने तीनों अभियुक्तों को होरैय्या गेट पुलिया के पास सुबह 4:45 बजे गिरफ्तार किया। भागने के प्रयास में मोटरसाइकिल फिसलने से तीनों को चोटें आईं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
इस खुलासे में निम्न अधिकारियों व जवानों की सक्रिय भूमिका रही:थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी (नेवढ़िया), प्र0नि0 तेजबहादुर सिंह (मड़ियाहूं), प्र0नि0 राजेश यादव (बरसठी)नि. मनोज ठाकुर (प्रभारी सर्विलांस), उनि. चंदन राय (स्वाट टीम), उनि. दिव्य प्रकाश सिंह (एसओजी), उनि. प्रवीण यादव (गामा टीम)दर्जनों सिपाही व हेड कांस्टेबल जिनमें विजय दुबे, पुष्पेन्द्र सिंह, श्रीप्रकाश, रविकान्त यादव, समरजीत बहादुर, शिवभंजन प्रसाद सहित कई अन्य शामिल रहे।पुलिस का कहना है कि इन शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी से लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा। आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है और आगे की जांच जारी है।