नव वर्ष पूर्व एक्शन में जिले की एंटी रोमियो स्क्वाड टीम

Share

छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले मजनुओं की अब खैर नहीं “रिपोर्ट-मो0 अरशद”

जौनपुर। खेतासराय नव वर्ष के पूर्व उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार गंभीर है, समय-समय पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों संग बैठक करते रहते हैं। सरकार ने इसको लेकर ‘मिशन शक्ति’ अभियान भी चला रखा है। इस बार योगी सरकार ने ‘मिशन शक्ति’ के चौथे चरण के साथ महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में और मजबूती से कदम उठाए हैं।वही जौनपुर जनपद की खेतासराय पुलिस मनचलों की जमकर खबर ली। पुलिस ने सड़क पर घूम रहे संदिग्ध लोगों की तलाशी व कार्यवाही अभियान चलाया। स्कूल और कॉलेज के बाहर बिना काम के घूम रहे युवकों से पुलिस ने पूछताछ के साथ संदिग्ध दिखने वाले लोगों के परिजनों तक उनके क्रियाकलाप की बात पहुंचाई।

नव वर्ष से पूर्व शासन द्वारा एंटी रोमियों अभियान चलाने का निर्देश मिलते ही शनिवार को एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर थानाध्यक्ष चंदन राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महंगू यादव, महिला कॉन्स्टेबल अंतिमा सिंह की टीम ने कस्बा से लेकर गाँव मे एंटी रोमियो अभियान चलाते हुए महिला और युवतियों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए बेखौफ होकर आने जाने का विश्वास दिलाया। महिलाओं और युवतियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड स्कूल-कॉलेज व कोचिंग सेंटर के आसपास सादी वर्दी में पुलिस कांस्टेबल ऐसे संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखा रही है। टीम द्वारा मोहल्लों में खड़े लड़कों को हिदायत देकर छोड़ा गया।

स्क्वाड ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह बिना वजह मोहल्ले गलियों में खड़े या घूमते हुए पाया गया तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक खड़े युवकों की जमकर क्लास लिया। इससे मनचलों में हड़कंप मचा रहा। सार्वजनिक स्थानों पर कइयों को लगी फ़टकार के बाद पुलिस को देख युवाओं की टोली खिसकती दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!