जौनपुर।
बुढवा मंगल के पावन पर्व पर जिले के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने ऐतिहासिक और आस्था से ओतप्रोत अजोसी महावीर धाम में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर की धार्मिक महत्ता और पौराणिक मान्यताओं के बारे में उन्होंने स्थानीय श्रद्धालुओं से जानकारी ली।
श्रद्धालुओं ने बताया कि यह मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है, जहां सच्चे मन से मांगी गई मुरादें जरूर पूरी होती हैं।
डीएम ने मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को बेहतर प्रबंधन हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच फल प्रसाद भी वितरित किया और पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग देने की अपील की।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, शिक्षक नेता प्रदीप सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।