जौनपुर। सिरकोनी ब्लॉक के कोतवालपुर गांव स्थित नथानपुर पुलिया के समीप हनुमान मंदिर परिसर में नाग पंचमी के पावन अवसर पर पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि सिरकोनी ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी जगदीश चौबे उर्फ लल्लू पहलवान रहे, जो इसी क्षेत्र के कोतवालपुर गांव के निवासी हैं। उनके सौजन्य से आयोजित इस दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों ने दमखम दिखाया।
मुख्य मुकाबले में लकी यादव और राजेश यादव के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दोनों पहलवानों ने जबरदस्त दांव-पेंच दिखाए, लेकिन अंततः मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।
मुख्य अतिथि जगदीश चौबे उर्फ लल्लू पहलवान ने दोनों पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया और पारंपरिक खेलों के संरक्षण एवं प्रोत्साहन की बात कही।
क्षेत्रीय जनता ने दंगल का भरपूर आनंद लिया और आयोजन की सराहना की।