वीबीएसपीयू को मिला एनसीसी का तोहफा, हर साल 160 कैडेट्स को मिलेगा सैन्य प्रशिक्षण

Share

अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सीखेंगे अनुशासन और देशभक्ति के पाठ

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (वीबीएसपीयू) के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एक कंपनी आवंटित की गई है, जिसके अंतर्गत हर साल 160 छात्रों को सीनियर डिवीजन श्रेणी में सैन्य प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। यह प्रशिक्षण एनसीसी निदेशालय लखनऊ (उत्तर प्रदेश) की वित्तपोषित योजना के अंतर्गत संचालित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय में आयोजित विशेष समारोह में 98 यूपी एनसीसी बटालियन, जौनपुर के स्थानापन्न कमान अधिकारी कर्नल आलोक धर्मराज सिंह ने कुलपति प्रो. वंदना सिंह और कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह को इस संबंध में आधिकारिक पत्र सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार और विशेष रूप से छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

कुलपति ने बताया स्वर्णिम अवसर:
प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ एनसीसी से जुड़ने वाले छात्र न केवल एक अनुशासित जीवनशैली अपनाते हैं, बल्कि उन्हें करियर के अनेक सुनहरे अवसर भी मिलते हैं। उन्होंने बताया कि एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट में ए-ग्रेड प्राप्त करने वाले कैडेट्स को सेना में बिना लिखित परीक्षा के सीधे इंटरव्यू द्वारा अफसर बनने का मौका मिलता है। वहीं, अग्निवीर योजना में भी इन्हें सीधे शारीरिक परीक्षा से गुजरना होता है। अन्य रक्षा सेवाओं में भी उन्हें बोनस अंक प्रदान किए जाते हैं।

एनसीसी भर्ती प्रक्रिया शुरू
कर्नल आलोक सिंह ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय को जो एनसीसी कंपनी आवंटित हुई है, वह 98 यूपी बटालियन, जौनपुर के अंतर्गत कार्य करेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में पंजीकरण प्रक्रिया इस शैक्षणिक सत्र (2025-26) से प्रारंभ की जा रही है। पंजीकृत छात्रों के लिए 29 अगस्त, 2025 को एकलव्य स्टेडियम में चयन शिविर आयोजित किया जाएगा। इच्छुक छात्र 5 अगस्त से डीएसडब्ल्यू कार्यालय से पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय ने जताया उत्साह
कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने एनसीसी अधिकारियों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय के छात्र पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राजकुमार सोनी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. सौरभ पाल, प्रो. प्रमोद कुमार यादव, डीआर अजीत सिंह, बबीता सिंह, एआर मुस्ताक अहमद, सूबेदार मेजर कृष्णपाल सिंह, निहाल सिंह थापा, बलबीर सिंह सहित कई अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) क्या है?

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) भारत सरकार का एक त्रि-सेवाओं वाला संगठन है, जिसमें थल, जल और वायु तीनों शाखाएँ शामिल हैं। यह युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन, देशभक्ति और सेवा की भावना विकसित करने का कार्य करता है। एनसीसी में भाग लेने वाले छात्रों को न केवल सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है, बल्कि उन्हें कई सरकारी नौकरियों और रक्षा सेवाओं में विशेष प्राथमिकता भी दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!