संवाददाता अर्जुन राय
जौनपुर धर्मापुर के सरैयां, उत्तरगावां में विगत 26 जुलाई को हुई विद्युत स्पर्शाघात से हृदयविदारक घटना पर आज शोक संवेदना प्रकट करने मोहद्दीनपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पहुँचें।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव फौजी ने मौके पर पहुँचे शोकसंतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने न केवल प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की, बल्कि अपनी ओर से पीड़ित परिवारों को गेहूं, चावल, आटा, तेल एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री वितरित की।
ग्राम प्रधान ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने के लिए विद्युत व्यवस्था की समुचित जांच कराई जाएगी। साथ ही, प्रशासन से दोनों परिवारों को सरकारी आवास और पचास लाख रु देने की मांग की.
ग्रामवासियों ने मोहद्दीनपुर के ग्राम प्रधान की त्वरित सहायता और सक्रियता की सराहना की है।