पूर्वांचल लाइफ पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज नगर में आए दिन ट्रांसफार्मर जलने की समस्या को देखते हुए बुधवार को समाजसेवी वेद प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक रमेश सिंह से मुलाकात कर मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने डाक बंगले पर विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए नगर पालिका क्षेत्र में 400 केवी या 630 केवी क्षमता वाले मोबाइल ट्रांसफार्मर की तत्काल आवश्यकता जताई।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि अक्सर ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओं से आम जनता को बिजली संकट और परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मोबाइल ट्रांसफार्मर की उपलब्धता से आपात स्थिति में बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल की जा सकेगी।
विधायक रमेश सिंह ने मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वे ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा से इस संबंध में वार्ता कर नगर को जल्द ही मोबाइल ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की पहल करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा नेता वेद प्रकाश जायसवाल के साथ खुशबू जायसवाल, वैदेही सखी शक्ति समिति की अध्यक्ष नीतू मिश्रा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धीरज पाटिल सहित अन्य कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।