नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हो रही गैर जनपद की युवतियाँ
युवतियों को नौकरी देने के नाम पर ठग करने वाला गैंग जनपद में हुआ सक्रिय, ढेरों रुपया कमाने का दिखाया जाता हैं सुनहरा सपना
ठगों की गैंग से बचकर निकली दो युवतियों ने खोला ठगों की गैंग का कालाचिठ्ठा और बताई आपबीती
ठगों की शिकार हुई दो युवतियों ने बताया कि कैसे नौकरी के नाम पर हुई थी वह दोनों ठगी का शिकार
ठगों द्वारा उन्हें और रुपये की मांग के लिए दिया जाता था आधा पेट भोजन, ट्रेनिंग के नाम पर हफ्ते भर रखा गया कमरे में
नौकरी के झांसे में अनगिनत युवतियाँ अभी भी उक्त ठग कम्पनी संचालको के चंगुल में है फसी,
पूरा मामला नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेश्वरपुर निकट का बताया जा रहा।