जौनपुर। जिले में अपराध नियंत्रण और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खुटहन थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 19 जुलाई 2025 को उस समय हुई जब खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर स्थित तबेला बाबा मैदान के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
गिरफ्तार युवक की पहचान सनी पुत्र लालता प्रसाद, निवासी लवायन कन्हई का पुरा, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस मामले में खुटहन थाने पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी का आपराधिक विवरण:
मुकदमा संख्या: 202/25
धारा: 3/25 आर्म्स एक्ट
थाना: खुटहन, जनपद जौनपुर!
गिरफ्तारी करने वाली टीम:—-
प्रभारी निरीक्षक: जय प्रकाश यादव, उप निरीक्षक: महेन्द्र यादव, कांस्टेबल: रामदेव, सुरेन्द्र कुमार वर्मा, राजू यादव, कुलदीप गोस्वामी
इस पूरी कार्रवाई की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान द्वारा की गई, जबकि पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक खुटहन के निर्देशन में सफलतापूर्वक आरोपी को गिरफ्तार किया।